हम हिंदुओं से अलग हैं’ पाक आर्मी चीफ ने फिर उगला जहर, कश्मीर को लेकर फिर दी गीदड़भभकी

0

इस्लामाबाद ,17 अपै्रल। पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने एक बार फिर भारत और हिंदुओं के खिलाफ जहर उगला है। एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने नफरती बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तानियों को अपनी अलग पहचान और संघर्षों की कहानी अपनी अगली पीढिय़ों को जरूर सुनानी चाहिए।
मुनीर ने कहा, हम हर एंगल से हिंदुओं से अलग हैं – हमारा धर्म, रिवाज और सोच अलग है। हम दो राष्ट्र हैं, एक नहीं। उन्होंने दावा किया कि दुनिया में सिर्फ दो मुल्क कलमे की बुनियाद पर बने – मदीना और पाकिस्तान।
भारत और कश्मीर को लेकर उगला जहर
आर्मी चीफ ने कश्मीर को पाकिस्तान की शिरगर्द नस बताया और कहा कि कोई ताकत कश्मीर को पाकिस्तान से अलग नहीं कर सकती। भारत पर तंज कसते हुए बोले कि 1500 आतंकवादी देश की किस्मत नहीं बदल सकते, हम जल्द आतंकियों की कमर तोड़ देंगे।
इजरायल पर भी टिप्पणी
मुनीर ने गाजा में इजरायल की सैन्य कार्रवाई की आलोचना करते हुए फिलिस्तीनियों के प्रति समर्थन जताया। अंत में उन्होंने पाकिस्तान के अस्तित्व को अल्लाह की देन बताते हुए लोगों से भावुक अपील की कि वे अपने देश की कहानी अगली पीढिय़ों को जरूर सुनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here