बंगलुरु,03मई 2025(एजेंसीयाँ)एम चिन्नास्वामी के मैदान पर एक बार फिर से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विजय पताका फहराने में सफल रही। आरसीबी ने जब पहले खेलते हुए जैकब, विराट कोहली और रोमारियो शैफर्ड के अर्धशतक की बदौलत 213 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को आयुष म्हात्रे और रविंद्र जडेजा का साथ मिला। म्हात्रे ने 92 रन बनाए तो जडेजा ने 77 रनों का योगदान दिया। मैच का रोमांचक क्षण आखिरी ओवर में आया जब चेन्नई को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे। इस ओवर में धोनी आऊट हो गए। लेकिन शिवम दुबे ने छक्का लगाकर मैच रोचक बना दिया। लेकिन आखिरकार उन्हें दो रन से हार झेलनी पड़ी। आरसीबी इसीके साथ प्लेऑफ की सबसे मजबूत दावेदार बन गई है।
अंक तालिका : आरसीबी टॉप पर पहुंची, चेन्नई 9वां मैच हारी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर अंक तालिका में तो पहला स्थान हासिल किया ही साथ ही साथ प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी पक्की कर ली। आरसीबी के अब 11 मैचों में 8 जीत के साथ 16 अंक हो गए हैं। 16 अंक आमतौर पर प्लेऑफ की दावेदारी पक्की कर देती है। आरसीबी ने इस सीजन में सिर्फ गुजरात, दिल्ली और पंजाब से मुकाबले गंवाए हैं। चेन्नई को वह सीजन में दोनों मैच में हराने में कामयाब रही है। वहीं, चेन्नई की बात की जाए तो उन्होंने 11 मैचों में 9वां मुकाबला गंवा दिया है। चेन्नई को इस सीजन में केवल मुंबई और लखनऊ पर ही जीत मिली है। ऐसा लंबे समय बाद हुआ है जब चेन्नई ने सीजन में लगातार पांच मैच गंवाए।