सुलतानपुर 17 अप्रैल (आरएनएस )। कमला नेहरू संस्थान के फरीदीपुर कैम्पस स्थित इंजीनियरिंग संकाय के द्वारा तीन दिनों तक चलने वाले त्रिदिवसीय खेल तथा तकनीकी महोत्सव प्रतिभा 2025 का आज फरीदीपुर परिसर स्थित सेमिनार हाल में भव्य उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सुलतानपुर शहर के जाने माने फिजीशियन डा. जे. पी. सिंह ने फीता काटकर महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में कमला नेहरू संस्थान के उप प्राचार्य तथा हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो.( डा.) राधेश्याम सिंह, पूर्व उप प्राचार्य तथा विधि संस्थान के कोआर्डिनेटर प्रो.( डा.) सुशील कुमार सिंह, फार्मेसी संकाय के निदेशक प्रो.(डा.) महेश प्रसाद उपस्थित रहे। अपने उद्बोधन में डा. जे. पी. सिंह ने छात्रों को खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लेने व अनुशासन का पालन करने की सीख दी। प्रो.( डा.) राधेश्याम सिंह ने खेलों के सफल आयोजन की अग्रिम शुभकामनाएं दी तथा खेल के मैदान को सामंजस्य विकसित करने का अभूतपूर्व साधन बताया और छात्र छात्राओं को खेल भावना का पालन करते हुए सभी खेलों में भाग लेने को प्रेरित किया। संस्थान के निदेशक प्रो.(डा. ) डी एस पुन्डीर ने अपने उद्बोधन में बताया कि तकनीकी संस्थान में छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के खेल व तकनीकी महोत्सव का आयोजन किया जाता है, जिसमें विभिन्न खेल तथा तकनीकी ज्ञान से सम्बन्धित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। संस्थान के डीन रत्नेश सिंह ने बताया कि महोत्सव में तीन दिनों में कुल 34 प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। महोत्सव के प्रथम दिन आयोजित रोबो-रेस प्रतियोगिता में डिप्लोमा इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन के छात्र कुशल तिवारी प्रथम, साहिल द्वितीय स्थान पर रहे। कैडमैनिया में सिविल इंजीनियरिंग थर्ड ईयर डिप्लोमा के छात्र सिद्धार्थ कुमार प्रथम, अदनान सोहेल द्वितीय रहे। रंगोली प्रतियोगिता में कम्प्यूटर साइंस तृतीय वर्ष की छात्रा आंचल वर्मा तथा वैदेही बरनवाल ने प्रथम और बी. टेक. सिविल तृतीय वर्ष के आदित्य तथा शिवम कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महोत्सव की कोर कमेटी के सभी सदस्य तथा समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।