फ्लाइट में लगी 21 करोड़ की लॉटरी, एयर होस्टेस ने उड़ते विमान में कर डाली ये हरकत

0

न्यूयॉर्क ,17 अपै्रल। एक एयर होस्टेस के आसमान में उस समय पंख लग गए जब उड़ान के दौरान उसकी किस्मत चमकी और वो उड़ रहे विमान में करोड़पती बन गई। उसके लिए खुशी का ठिकाना नहीं था, जिसके बाद उसने हवा में ही अपना रिजाइन दे दिया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एयर होस्टेस ने कैसीनो गेम में 500 रुपये लगाकर 21 करोड़ की रकम जीत ली, कैसिनो एक्सपोज्ड की रिपोर्ट के अनुसार, कैसीनो डेज प्लेटफॉर्म एक लिमिटेड टाइम ऑफर चला रहा था, जिसमें इस महिला ने एक लाख रुपये की राशि जमा 1 लाख तक की जमा राशि पर 150त्न बोनस मिल रहा था। एयर होस्टेस बताती है कि इस गेम को खेलने के लिए पहले मैंने एक लाख लगाए उसे में दस और फिर 20 और देखते ही देखते मैंने अंत में 21,83,02,672 खाते में आ गए। इस रकम को जीतने के बाद मैंने कैसीनो डेज की सपोर्ट टीम से संपर्क किया और उन्होंने मुझे कहा कि हां ये खबर सच है और आप अब एक करोड़पति बन चुकी हैं। इसके बाद महिला ने फ्लाइट का इंटरकॉम उठाया और एक अप्रत्याशित घोषणा कर डाली, जिसमें उसने कहा कि देवियों और सज्जनों, यह आपकी एयर होस्टेस बोल रही है और यह मेरी आखिरी फ्लाइट है। ये बात सुनते ही लोग घबरा गए लेकिन जब महिला ने अपनी कहानी बताई तो केबिन में मौजूद लोग चीयर्स करने लगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here